Wednesday, August 13, 2008

सिफारिशों से 12 फीसद अधिक पाएंगे कर्मचारी

अजय तिवारी/सहारा न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली, 12 अगस्त। छठे वेतन आयोग ने जो सिफारिशें की थीं उससे 12 फीसद अधिक वेतन सरकारी कर्मचारियों को मिलने जा रहा है। कर्मचारियों के लिए यह भी खुशखबरी है कि छठे वेतन आयोग को एक जनवरी 2006 से ही लागू किया जाएगा। छठे वेतन आयोग पर मंत्रियों को मनाने की कवायद कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर ने आज पूरी कर ली। इससे छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर कैबिनेट की मुहर लगने का रास्ता साफ हो गया हैै।खबर है कि बृहस्पतिवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। अगर किसी वजह से इसमें तब्दीली हुई तो महीना बीतने से पहले कैबिनेट वेतन आयोग की सिफारिशों को हर हाल में मंजूरी दे देगी।लालू को मनाया कैबिनेट सचिव ने : रक्षा मंत्री एके एंटोनी को कैबिनेट सचिव पहले ही मना चुके थे। आज शाम को उन्होंने रेल भवन जाकर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर बेहद गोपनीय बैठक की। इस बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और वित्त आयुक्त भी मौजूद थे। वेतन आयोग की सिफारिशोें में रेलवे से संबंधित कमियों को दूर किया जा रहा है

No comments:

.

NOTIFICATION & LETTER RELATED TO PAY COMMISSION OF RAILWAY